logo

2 माह पूर्व चौकी ईटो के पास मिले शव का खुलासा करने में पुलिस असमर्थ

उलझ कर जांच मे रह गया चौकी ईटो के समीप मिले शव का रहस्य!

पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है दोषी

हत्या की जांच के मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ़ 60 दिन बाद गोहन पुलिस ने टक्कर मारने का दर्ज किया मुकदमा!

उरई।जालौन।गोहन थाना क्षेत्र की ईंटो चौकी से चन्द कदम की दूरी पर चौकी के पास 20 फरवरी को युवक की हत्या करके फेकी गईं लाश की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है! अभी तक जांच चलती रही पर पुलिस के हाथ खाली है! 60 दिन बाद अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्ध गोहन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है! हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस असफल साबित हुई है! यहां कई अनसुलझे सवाल है कि अगर मृतक को किसी वाहन द्वारा टक्कर मारी गई थी।तो 19 तारीख को डैड बाडी कहां थी! यदि यह किसी वाहन की टक्कर थी तो लाश सड़क के किनारे होनी चाहिए थी! 18 फरवरी से गायब युवक की लाश 20 फरवरी को बरामद हुईं। तो इतने समय में तो लाश से दुर्गंध आने लगती परन्तु लाश की स्थिति ऐसी नही थी। यदि लाश 30 घंटे पुरानी होती तो चौकी इंचार्ज ईंटो प्रवीण कृष्ण लाश के पास कुर्सी डाले बैठ नही पाते! और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटे बताई गई थी । हत्या की आशंका जताई गई थी। ऐसे ही कई सवाल है जो कि अनसुलझे है! सूत्रों के अनुसार मृतक सतेन्द्र के चाचा आदि ने पहले हत्या की आशंका जाहिर कर जांच की मांग की थी और प्रार्थना पत्र दिया था। परन्तु गोहन थाना ईंटो चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ नही किया था। और जांच कराने की बात कही थी! गुप्त सूत्रों के अनुसार परिबारी जनों ने इसकी शिकायत व हत्या के खुलासे की मांग का प्रार्थना पत्र जनसुनवाई पर भी दर्ज कराया था! 60 दिन बाद पुनः परिवारी जनों ने अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने का प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया है ।तहरीर लेकर गोहन पुलिस ने अज्ञात वाहन और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है! ईटो और गोहन पुलिस का यह कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है l युवक की मौत का राज़ अनसुलझे रहस्यों मे उलझकर रह गया है! मृतक सतेंद्र कुमार के माता पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था! उसका पालन पोषण उसके चाचा ताऊ ने किया था! मृतक की लाश मिलने पर लाश की स्थिति के अनुसार सभी परिवारी जनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी और प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र खुलासे की मांग की थी! 60 दिन बाद चाचा दिनेश कुमार प्रजापति निवासी मलथुआ हाल निवास उरई ने पुनः तहरीर दी है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है यह भी एक बिना सुलझा राज है! परिवारी जन किसी दबाव मे तो नही है!घटना के विषय पर समाजसेवी और जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान वोले जल्दी खुलासा हो।सच्चाई सबके सामने आना चाहिए । बिकल कुमार प्रजापति जिला पचयात सदस्य ने कहा है कि चौकी इन्चार्ज और थानाध्यक्ष की लचर व्यवस्था की वजह से खुलासा नही हो पाया है ।बहुत दर्द नाक घटना थी ।करीब करीब 2 महीने हो चुके है ।और पुलिस गुमराह कर रही है ।कहते है आज खुलासा करेगे ।कल खुलासा करेगे ।अभी तक खुलासा नही हो पाया है ।पहली तहरीर मे हत्या की अशंका जताई थी।दूसरी तहरीर दी है या नही दी है ।इस विषय में कुछ नही बता सकते है ।शासन प्रशासन से सच्चाई के साथ खुलासा करने की गुहार लगा रहे है ।घटना को लेकर हम 2 से 3 वार एसपी साहब से भी मिल चुके है ।मृतक रिस्ते मे हमारे साड़ू का लड़का था ।ग्राम प्रधान ईटो बृजेश कुमार प्रजापति ने कहा है कि शासन प्रशासन से यही अनुरोध करते है। खुलासा जल्दी से जल्दी किया जाऐ । जिससे कोई भी अपराधी पुनः वृति न कर पाऐ।पहले हत्या की अशंका जताई गई थी ।शासन प्रशासन से यही मांग करते है ।घटना का जल्दी से जल्दी खुलासा खुलासा किया जाऐ ।करीब दो माह हो गये है ।अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है ।
समाजसेवी राघवेन्द्र दीक्षित का कहना है कि ऐसी घटनाओं के बारे में हमारा कहना है।ऐसी घटनाऐ हमारे क्षेत्र में न हो ।और जल्दी से जल्दी ऐसी घटनाओं का खुलासा हो ।प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसी घटनाओं को जल्दी खोला जाऐ ।शासन प्रशासन से मांग करते है घटना जल्दी से जल्दी खोली जाऐ ।और सच्चाई सबके सामने लाई जाऐ।अपराधी किस्म के तत्व है उनके हौसले बुलन्द न हो।ग्राम प्रधान सिगटौली सुभाष चन्द्र प्रजापति ने कहा है कि पुलिस गुमराह किऐ है ।जो घटना हुई है उस पर एक्शन लिया जाऐ ।पुलिस प्रशासन कार्यवाही करे।क्यो नही कर रहे है ।पुलिस प्रशासन कार्यवाही नही कर रहे है ।ढिलाई कर रहे है ।सरकार है ढिलाई करवा रही है ।ग्राम प्रधान अब्दुलापुर हाजी इरफान खान का कहना है कि बहुत दुखःद घटना है शासन प्रशासन से हम न्याय की उम्मीद रखते है ।

104
3002 views